हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत के पचरंगा अचार पर कोरोना का साया, घाटे में व्यापारी, कर्मचारी बेरोजगार - पानीपत अचार

कोरोना वायरस का असर पानीपत के मशहूर अचार पर भी पड़ा है. कोरोना के कारण इसकी सेल में भारी गिरावट आई है.

coronavirus effect on Pickle business in panipat
coronavirus effect on Pickle business in panipat

By

Published : Aug 22, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 4:37 PM IST

पानीपत: अचार के साथ खाने का स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है और अगर सब्जी के साथ स्वादिष्ट अचार मिल जाए तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है. अचार के शौकीनों के लिए पानीपत किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं.

यहां का अचार देश भर में मशहूर है. पानीपत का अचार प्रदेश में विभिन्न जिलों और दूसरे राज्यों में जाता है. लेकिन कोरोना वायरस ने अचार के कारोबार की कमर तोड़ दी है. करोना महामारी के चलते पानीपत में अचार का व्यापार फीका पड़ गया है. पहले की तुलना में अब 30 से 40 प्रतिशत तक ही अचार की खरीदारी रह गई है.

पानीपत का मशहूर पचरंगा अचार

पानीपत में पचरंगा अचार और पॉपुलर अचार काफी फेमस है. इसके अलावा पानीपत में हर किस्म का अचार बनता है. जो देश के कोने-कोने में जाता है. पानीपत में लोग दूर-दूर से अचार की खरीदारी करने लिए आते हैं. लेकिन कोरोना ने अब सबकुछ बदल दिया है. अचार का करोबार कई लोगों को रोजगार भी देता है. सेल कम होने से व्यापरियों ने अचार बनाने वाले कर्मचारी भी कम दिए हैं.

कोरोना ने तोड़ी पानीपत के अचार कारोबारियों की कमर, देखें वीडियो

लोगों को संक्रमण का डर

अचार की कम खरीदारी की एक वजह ये भी है कि कोरोना के कारण ज्यादातर लोग घर का बना अचार खा रहे हैं. लोगों में डर है कि कहीं बाहर का अचार कोरोना संक्रमित न हो. जो लोग अचार की खरीदारी करने आ भी रहे हैं वो कोरोना से पहले यानी जनवरी महीने की पैकिंग का अचार मांग रहे हैं.

क्या बोले दुकानदार और फैक्ट्री मालिक?

दुकानदारों का भी कहना है कि अब उनकी बिक्री 30-40 फीसदी रह गई है. नेशनल हाई-वे का जो ग्राहक था वो उन तक नहीं पहुंच रहा है. अचार की फैक्ट्री मालिक और काम करने वाले लोगों का भी कहना है कि पहले उनके पास काफी लेबर काम करती थी लेकिन अभी एक से दो लेबर से ही काम चलाना पड़ रहा है. क्योंकि मार्केट में अचार की डिमांड ही नहीं है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित फुटबॉलर संदेश ने साझा किए अनुभव

Last Updated : Aug 24, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details