पानीपत: जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दूसरी मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 6 मई को पानीपत के झट्टीपुर गांव में एक शख्स की मौत हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है. पानीपत में कोरोना के चलते दो मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं अब जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. प्रशासन द्वारा 10 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.
पानीपत में कोरोना संक्रमण के चलते एक और मौत - पानीपत कोरोना वायरस अपडेट
10:26 May 08
पानीपत में कोरोना संक्रमण के चलते एक और मौत
बताया जा रहा है कि 6 मई को गांव झट्टीपुर में एक युवक की तबीयत खराब होने पर उसे देर रात अस्पताल लाया गया था. बताया जा रहा है कि युवक टीबी का मरीज था. उसमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे. बताया जा रहा है कि उसका सैंपल जांच के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं बुधवार की रात उसकी मौत हो गई थी.
वहीं गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को उसके शव को शवगृह में रखवाया गया था और गुरुवार को उसके मामा ने शव की शिनाख्त की थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग नगर निगम और जन सेवा दल के सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार किया था.
ये भी पढ़िए:किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की सख्या बढ़कर 620 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की आंकड़ा बढ़कर 350 पार कर चुका है. साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 7 लोंगों की जान जा चुकी है.