हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सहकर्मियों ने नाबालिग मजदूर के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भरी हवा, हुई मौत

पानीपत में एक फैक्ट्री में मजाक-मजाक में एक नाबालिग श्रमिक की जान चली गई. मृतक के परिजनों ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग की है और गिरफ्तारी ना होने तक शव लेने से मना कर दिया है.

panipat labour child killed
panipat labour child killed

By

Published : Jan 10, 2020, 6:31 PM IST

पानीपत: काबड़ी रोड जय शिव शंकर टेक्सटाइल फैक्ट्री में बुधवार को मजाक-मजाक में एक नाबालिग श्रमिक दीपक की जान चली गई. तीन साथी श्रमिकों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से हवा भर दी जिससे श्रमिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

मॉडल टाउन पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की थी. वहीं मृतक के परिजन फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और जब तक फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव को नहीं उठाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

पानीपत में सहकर्मियों ने नाबालिग मजदूर के प्राइवेट पार्ट में एयर प्रेशर से भरी हवा, हुई मौत.

थाना मॉडल टाउन क्षेत्र भारत नगर निवासी 16 साल का दीपक राजपूत का काबड़ी रोड स्थित एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार रात को उसकी नाइट ड्यूटी थी. देर रात को उसके साथी श्रमिक अमन, विक्की और पवन ने मजाक किया. मजाक इस हद तक पहुंच गया कि उक्त आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर से हवा भरना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:- गोहाना के वार्ड-22 में धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू, 3 लाख 22 हजार रुपये की आएगी लागत

इससे उसकी हालत बिगड़ गई. यह देख वहां काम करें श्रमिकों ने शोर मचा दिया. वहीं आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को काबू किया. फैक्ट्री मालिक इस मामले में बचता नजर आ रहा है क्योंकि श्रमिक कानून के तहत फैक्ट्री में नाबालिग से काम करवाना गैरकानूनी है. वहीं मृतक के परिजनों द्वारा फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और वह उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details