पानीपत: बीजेपी के सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और अभियान का हिस्सा बनें. सैंकड़ों की संख्या में लोग पानीपत के जीटी रोड से होते हुए हाथों में 600 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शहर में निकले.
लोगों में सीसीए को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया और लोगों का यही कहना था कि जो कानून लाया गया है वह देश के हित में है. विपक्षी पार्टियों द्वारा लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है क्योंकि लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है.