पानीपत: हरियाणा के पानीपत में खुदकुशी के मामले (Suicide Case in haryana) आए दिन सामने आ रहे हैं. पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में क्लर्क ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान (Clerk commits suicide in Panipat) दे दी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब आज सुबह स्कूल खुला और बच्चे और अन्य टीचर स्कूल के अंदर आए. क्लर्क को बाहर टीन के शेड से फंदे पर लटका देख बच्चों और टीचर्स के होश उड़ गए.
जानकारी के अनुसार उग्राखेड़ी के राजकीय उच्च विद्यालय (government school in Panipat) में कार्यरत विजेंद्र कुमार पानीपत के गांव जौंधर्न कलां का रहने वाला था. वह पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल में बतौर क्लर्क के पद पर पिछले ढाई साल से तैनात था. बीती रात को वह स्कूल आया. जहां चौकीदार मौजूद था. विजेंद्र ने चौकीदार को कहा कि आज रात को वह स्कूल में ठहरेगा. साथ ही चौकीदार को घर जाने के बारे में कहा. क्लर्क के कहने पर चौकीदार घर चला गया. सोमवार सुबह जब स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखा कि विजेंद्र कुमार फंदे पर लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि वह अधिकांश समय स्कूल में ही रहता था.