पानीपत: जहां आजकल सभी स्कूलों के बच्चे बस्तों के वजन से निजात पाकर गर्मियों की छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं. वहीं अभी भी हजारों बच्चों के अभिभावक उनको दाखिला दिलवाने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना था कि सत्र शुरू होने के बाद भी शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण की लिस्ट जारी नहीं की. बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है जिसके कारण आज अभिभावक रोड जाम करने को मजबूर हुए हैं.
134-ए के तहत बच्चों को नहीं मिला दाखिला, नाराज अभिभावकों ने लगाया जाम - protest
गरीब बच्चों को 134ए के तहत दाखिला देने के कोर्ट के आदेश बावजूद भी स्कूल बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं. इसी बात को लेकर अभिभावकों में रोष है. सत्र शुरू होने के 3 माह बीतने के बाद भी एडमिशन नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने प्रदर्शन कर पानीपत में जाम लगाया.
134a
प्राइवेट स्कूल 134-ए के तहत बच्चों को दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं. अभिभावकों द्वारा रोड़ जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समझाने पर अभिभावकों ने रोड़ जाम खोला. वहीं अभिवावकों ने कहा कि अगर जल्द एडमिशन नहीं हुए तो दोबारा धरना प्रदर्शन करने के लिए वो मजबूर होंगे.
Last Updated : Jun 25, 2019, 6:49 PM IST