हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आने वाली थी बारात उससे पहले लड़की के घर पहुंच गई पुलिस, मेंहदी रचाकर दुल्हन पहुंची थाने - पानीपत बाल विवाह

पानीपत में एक परिवार नाबालिग लड़की की शादी करवा रहा था. जिसकी सूचना प्रोटेक्शन ऑफिसर को दी गई जिन्होंने मौके पर जाकर शादी को रुकवाया.

child marriage stopped panipat
child marriage stopped panipat

By

Published : Mar 16, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:38 PM IST

पानीपत:जिले से सोमवार को ऐसा बाल विवाह का मामला सामने आया जहां लड़की की लव मैरिज होने वाली थी, लेकिन जब प्रोटेक्शन अधिकारी मौके पर पहुंच गई तो लड़की नाबालिग पाई गई. हैरानी की बात तो देखिए की सोमवार को ही नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की शादी होने वाली थी, लेकिन उसके ससुराल में दिक्क्त होने की वजह से उसकी शादी भी टल गई.

दरअसल, सोमवार को शादी के लिए मेहमान भी आ गए थे, बैंकेट हाल भी सज चुका था. सब कुछ वही था, लेकिन कुछ बदला तो वो दुल्हा दुल्हन. परिवार वालों ने खर्चा बचाने के चक्कर छोटी बेटी की शादी तय कर दी, लेकिन वो अभी नाबालिग है. जिसकी वजह से उसकी शादी पर रोक लग गई.

बड़ी बहन की शादी टली तो उसकी जगह करने जा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, रोकी गई

ये भी पढ़ें:डबवाली: राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल की संदिग्ध मौत, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मामला है काबड़ी रोड का, जहां एक नाबालिग लड़की की शादी होने जा रही थी. लड़की के हाथों में मेहंदी लग चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही प्रोटेक्शन अधिकारी मौके पर पहुंची और शादी को रुकवा दिया गया, लेकिन इतेफाक तो देखिए आज लड़की की बड़ी बहन की भी शादी होनी थी.

बड़ी बहन की शादी के कार्ड लोगों में बंट चुके थे, लेकिन बड़ी बहन की ससुराल में कुछ दिक्कत आ गई जिसकी वजह से शादी को टालना पड़ा. अब परिवार वालों ने सोचा कि मेहमान भी आ चुके हैं. इतना खर्च भी हो चुका है तो क्यों ना छोटी बहन की ही शादी कर दी जाए, लेकिन उन्होंने ये नहीं देखा कि छोटी बहन की उम्र अभी तक शादी के लिए पूरी नहीं थी.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: गेस्ट टीचर ने अपने 4 साल के बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पर कूदकर दी जान

जैसे ही शादी की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता को मिली तो वे अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल की. जिसमें ये सूचना सही पाई गई. जिस लड़की की शादी होनी थी वो नाबालिग मिली.

रजनी गुप्ता ने मामले को लेकर कहा कि नाबालिग लड़की की शादी की सूचना मिली थी. मामला प्रेम प्रसंग का है. ये लव मैरिज होने वाली थी, लेकिन लड़की अभी नाबालिग है इसलिए शादी को रुकवाया है. वहीं जब लड़के के परिवार वालों को फोन किया गया तो उन्होंने शादी करने से ही इंकार कर दिया. बता दें कि, नाबालिग लड़की के घर में उसकी बड़ी बहन और मां है. लड़की के पिता का दो साल पहले निधन हो चुका है.

ये भी पढ़ें:करनाल में 24 साल के युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, कारणों का पता नहीं

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details