हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत से 800 दिन में 300 लोग गायब, हरियाणा सरकार ने सीबीआई को सौंपा जांच का जिम्मा - पानीपत से 800 दिन में 300 लोग गायब

पानीपत शहर से भाजपा के विधायक प्रमोद विज ने पिछले साल और इस साल भी बजट सत्र में गायब हो रहे बच्चों का मामला उठाया था. हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने का फैसला लिया है.

CBI
CBI

By

Published : Mar 23, 2021, 8:26 PM IST

पानीपत: जिले में पिछले 800 दिन में पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 300 से ज्यादा लोग गायब हैं. इनमें चार साल से 17 साल के नाबालिग अधिक शामिल हैं. हरियाणा सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.

पानीपत शहर से भाजपा के विधायक प्रमोद विज ने पिछले साल और इस साल भी बजट सत्र में यह मामला विधानसभा में उठाया. हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ के आर्किटेक्ट ने पियरे जेनेरे के जन्मदिन पर उन्हें अनोखे तरीके से किया याद

पिछली बार भी सरकार ने सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया था. इस बार गृह मंत्री अनिल विज ने सदन से बाहर भी कहा है कि वह इस मामले की तह में जाने के लिए बच्चों के गायब होने के मामलों को सीबीआइ को सौंपेंगे.

पानीपत पुलिस ने क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अधीन एक एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल बनाने की भी कार्य योजना तैयार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details