पानीपत: पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह को मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए बनाया गया है. लेकिन जहां अब गाड़ियों की धुलाई भी शुरू हो चुकी है. पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में एक गाड़ी धोई जा रही थी. वो किसी डॉक्टर की बताई जा रही थी. जिसे अस्पताल के कर्मचारी द्वारा साफ करवाया जा रहा था.
बता दें कि जब इस बारे में गाड़ी धोने वाले कर्मचारी सुरेश से पूछा गया की ये गाड़ी किसी है तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. वहीं जब इस बारे में अस्पताल के सीएमओ संतलाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा हो रहा है तो ये एक गलत है और तुरंत एक्शन लिया जाएगा.