पानीपत:एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. पानीपत में एक कार टायर फटने के चलते नहर में जा गिरी. जिसके चलते दो दोस्त पानी में बह गए. बताया जा रहा है कि पानीपत के विकास नगर का जतिन अपने दोस्त नीरज के साथ 26 जनवरी को दिल्ली एंबेसी में इंटरव्यू देने के लिए गया था. दोनों 12वीं पास करने के बाद जर्मनी जाकर पढ़ाई करना चाहते थे.लेकिन 27 जनवरी को वापस लौटते समय उनकी कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
पानीपत: टायर फटने के बाद नहर में गिरी कार, दो दोस्त पानी में बहे
पानीपत में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.जिसके चलते दो दोस्त पानी में बह गए.बताया जा रहा है कि ये हादसा कार का टायर फटने के चलते हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों कार का शीशा तोड़कर कार के ऊपर आ गए थे. लेकिन धीरे-धीरे कार में पानी बढ़ने से वो भी कार के साथ डूब गए. जतिन के पिता सुरेंद्र ने बताया कि वो एक प्राइवेट जॉब करते हैं. उनका बेटा जतिन और उसका दोस्त नीरज दोनों ही जर्मनी में पढ़ाई करने के लिए दिल्ली एंबेसी में इंटरव्यू देने के लिए घर से निकले थे.
27 जनवरी की शाम को उनको सूचना मिली थी कि उनके बेटे की कार नहर में जा गिरी है. पुलिस और ग्रामीण ने क्रेन की सहायता से कार को नहर से बाहर निकाल लिया है. वहीं नीरज और उसके दोस्त की तलाश पानी में की जा रही है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई गोताखोर नहीं बुलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर पर दोनों तलाश कर रहे हैं.