हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ब्रेक फेल हुई तो रोडवेज ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ाकर रोकी बस, बाल बाल बची सवारियों की जान - roadways bus accident in panipat

हरियाणा के पानीपत में एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल सवारियों से भरी बस का ब्रेक फेल हो गया. लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ाकर रोक लिया. घटना एनएच 44 टोल की है.

bus accibus accident in Panipatdent at Panipat toll
पानीपत टोल पर टला बड़ा हादसा

By

Published : Aug 17, 2022, 2:57 PM IST

पानीपतः हरियाणा रोडवेज बस चालक की समझदारी से बड़ा सड़क हादसा टल गया. रोडवेज बस जब एनएच 44 पर स्थित (bus accident in Panipat) टोल पर पहुंची तो ड्राइवर ने ब्रेक पैडल दबा कर बस रोकने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नही लगा. जिसके बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को टोल पर बने डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया और बस डिवाइडर व दूसरी टोल लाइन के बीच फंसकर रुक गई. हादसे के समय बस में 40-45 लोग सवार थे.

बस चालक जमशेद ने बताया कि वो फरीदाबाद से बस लेकर चंडीगढ़ जा रहा था. टोल क्रॉस करने के लिए जब फास्ट टैग को स्कैन करवाने के लिए बस को रोकने के लिए ब्रेक लगाया तो ब्रेक नही (bus brakes failed in panipat) लगा. इसलिए बस को डिवाइडर के ऊपर चढ़ाना पड़ा. गनीमत ये रही कि घटना के समय टोल लेन में कोई और वाहन नहीं था जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया. टोल पर बस चढ़ने से टूट-फूट जरूर हुई है लेकिन सवारियों की जान बच गई. लगभग 1 घंटे के बाद क्रेन की मदद से बस को लेन से बाहर निकाला गया और सवारियों को रोडवेज की दूसरी बसों से चंडीगढ़ रवाना किया गया.

सवारियों से भरी फरीदाबाद रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल

मंगलवार शाम लगभग 5 बजे ये हादसा हुआ था. फरीदाबाद डिपो की रोडवेज बस (Faridabad dipo bus accident) नंबर एचआर 55 ए 0878 को चालक जमशेद और परिचालक ओमपाल फरीदाबाद से चंडीगढ़ के लिए लेकर चले थे. रास्ते में कई जगह बस के ब्रेक लगाए लेकिन कोई दिक्कत नहीं आई. लेकिन पानीपत पर पहुंचते ही बस का ब्रेक फेल हो गया. टोल पर रुकने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो नहीं लगा. बहरहाल बड़ा हादसा टलने से सभी सवारियां सुरक्षित हैं. बस को सर्विस के लिए वर्कशॉप पहुंचाया गया है.

पानीपत टोल पर टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details