हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Panipat Crime News: पानीपत में गैंगस्टर सुरेंद्र काला गैंग के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - पानीपत की ताजा खबर

हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. एक बार फिर पानीपत में पुलिस और प्रशासन ने गैंगस्टर सुरेंद्र काला (Panipat Gangster Surendra Kala) के गुर्गे की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. अपराधियों ने इस जमीन पर जबरन कब्जा किया था.

पानीपत में गैंगस्टर के निर्माण पर बुलडोजर
पानीपत में गैंगस्टर के निर्माण पर बुलडोजर.

By

Published : Sep 29, 2022, 7:41 PM IST

पानीपत: जिले में बदमाशों की प्रॉपर्टी पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को पानीपत बस स्टैंड के पीछे मोबाइल मार्केट में कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र काला (Bulldozer on gangster construction in Panipa) के गुर्गे द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. गैंगस्टर के गुर्गे ने करीब 200 वर्ग गज में करोड़ों की संपत्ति पर 10-12 सालों से अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. यहां पर सुरेंद्र काला के गुर्गे नारा गांव के रहने वाले धारा ने ये कब्जा किया था.

नगर निगम टीम और सिटी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ये अवैध कब्जा छुड़वाने की कार्रवाई की गई. करीब 185 वर्ग गज में बने करोड़ों की इस संपत्ति पर बदमाश कब्जा कर हर अवैध काम करते थे. यहां पर जरनेटर के द्वारा अवैध क्षेत्रों में बहुत ही महंगे दामों पर बिजली सप्लाई का काम भी किया जाता था. बदमाशों के इस जगह पर कब्जा करने से क्षेत्र में भी अक्सर दहशत का माहौल बना रहता था. लोग भी असुरक्षित महसूस करते थे.

पानीपत में गैंगस्टर के निर्माण पर बुलडोजर

ये भी पढ़ें- सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी का अवैध मकान ध्वस्त, पंचायत की जमीन पर किया था अवैध कब्जा

शाम करीब 5 बजे जब यहां नगर निगम और पुलिस टीम पहुंची तो अवैध इमारत और जगह को देखकर हैरान रह गए. दरअसल पुलिस कर्मियों के मुंह पर भी यही बात थी कि उन्होंने इस जगह का 27 सितंबर को दौरा किया था. उस दौरान यहां पर काफी सामान रखा था. मगर आज जब कार्रवाई करने आए हैं तो यहां समान नहीं मिला. बदमाश इस पूरे प्लॉट को महज चार दिवारी का रूप देकर सारा सामान लेकर यहां से जा चुके थे.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पलवल में चला बुलडोजर, पुलिस ने इनामी बदमाश की अवैध संपत्ति को किया ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details