हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खेलो इंडिया 2020: हरियाणा की छोरी विन्का ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जोरदार स्वागत - Khelo India Competition haryana players

पानीपत की विन्का ने खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 64 किलो भारवर्म ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वो आज पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Boxer player Vinka won bronze medal
विन्का ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

By

Published : Jan 31, 2020, 9:34 PM IST

पानीपत:जिले के छोटे से गांव शिमला मौलाना निवासी विन्का ने खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. विन्का शुक्रवार को कॉलेज पहुंची जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कॉलेज के प्राचार्य ने मिठाई खिलाकर विन्का को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

विन्का पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. विन्का ने खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. जिसके बाद वो आज पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में पहुंची थीं.

खेलो इंडिया में हरियाणा की छोरी विन्का ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता

बॉक्सर विन्का ने बताया कि वो उन्होंने खेलो इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने उनका पूरा सहयोग किया है. विन्का के पिता धर्मेंद्र ने बेटी की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि दुनिया की परवाह किए बिना उन्होंने बेटी को खिलाड़ी बनाया है. विन्का के पिता का सपना है कि उनकी बेटी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाए.

बता दे कि विन्का इंटरनेशनल लेवल पर 4 मेडल हासिल कर चुकी हैं, जिसमें 2 गोल्ड मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके अलावा विन्का ने 2019 यूथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. विन्का ने बताया कि खेलों में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मई 2015 से की. विन्का फिलहाल खेलो इंडिया एनबी रोहतक स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- चीन से आ रहे भारतीय छात्रों के लिए मानसेर में सेना ने बनाया आइसोलेशन सेंटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details