हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत बस स्टैंड पर बम की खबर निकली अफवाह, झूठी सूचना देने वाले 2 लोग हिरासत में - Panipat Latest News

पानीपत बस स्टैंड पर बम (Bomb at Panipat Bus Stand) की खबर मिलने से रविवार की देर रात हड़कंप मच गया. पुलिस को फोन पर किसी ने बम होने की सूचना दी. जिसके बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. करनाल में बम निरोधक दस्ते को भी तुरंत बुला लिया गया. करीब तीन घंटे की छानबीन के बाद बम की खबर अफवाह निकली. पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Bomb at Panipat Bus Stand
Bomb at Panipat Bus Stand

By

Published : Oct 17, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 9:01 AM IST

पानीपत: देर रात पानीपत के बस स्टैंड पर उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड पर बम (Bomb News at Panipat Bus Stand) होने की सूचना फोन कर पुलिस को दी गई. कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में तीन थानों की पुलिस पानीपत के बस स्टैंड पर पहुंची और बम की तलाश में जुट गई. करनाल से बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाकर करीब 3 घंटे बस स्टैंड के कोने कोने की जांच की गई. जांच के दौरान कुछ ना मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार रात करीब 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि पानीपत के बस स्टैंड पर बम है. खबर मिलने पर एसपी शशांक कुमार सावन ने तुरंत डीएसपी धर्मवीर खर्ब की अगुवाई में तीन थानों की पुलिस को बस स्टैंड पर भेजा और हर एक संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की तलाशी ली गई. 3 घंटे लगातार सर्च किया गया परंतु ऐसी कोई वस्तु बस स्टैंड से नहीं मिली. डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति की कॉल डिटेल से उसका पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

पानीपत बस स्टैंड पर बम की खबर

फोन करने वाला व्यक्ति एक सोसाइटी में चौकीदार का काम करता है और उसी ने फोन कर पुलिस को बस स्टैंड पर बम होने की सूचना दी थी. साथ ही बस स्टैंड से एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है और झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. डीएसपी धर्मवीर खराब ने लोगो से अनुरोध किया है कंट्रोल रूम पर किसी भी प्रकार की कोई गलत सूचना ना दें. संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को कॉल करें.

Last Updated : Oct 17, 2022, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details