हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएए के समर्थन में रैली की तैयारियां जोरों पर, भारी संख्या में पहुंच रहे लोग - bjp Rally in support of caa in panipat

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी आज पानीपत में बड़ी रैली कर रही है. इस रैली में सीएम खट्टर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

bjp Rally in support of caa in panipat
सीएए के समर्थन में रैली

By

Published : Jan 15, 2020, 12:07 PM IST

पानीपत: सीएए के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत केंद्र के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. पानीपत के सर्कस ग्राउंड से होते हुए लाल बत्ती चौक पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारियों में बीजेपी के सभी नेता लगे हुए हैं. सुबह से ही लोग इस रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं और सीएए का समर्थन कर रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
रैली को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों की तलाशी ली जा रही है. किसी को भी सीएम के पास नहीं जाने दिया जाएगा.

सीएए के समर्थन में रैली

सीएए के समर्थन में रैली

आपको बता दें कि इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रभारी अनिल जैन सहित मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद, विधायक और मंत्री सहित छह जिलों को लोग शामिल होंगे. वहीं इसे बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी जन जागरण अभियान चला रही है. सीएए की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- नूंह के सरकारी अस्पतालों में धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीनें, इस वजह से हैं बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details