हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जनसंवाद कार्यक्रम में बोले संजय भाटिया, 'जल्द हटवाया जाएगा पानीपत टोल प्लाजा' - संजय भाटिया जनता दरबार

करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने शहरी विधायक प्रमोद विज के साथ पानीपत में आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना.

sanjay bhatia janta darbar panipat
sanjay bhatia janta darbar panipat

By

Published : Dec 15, 2019, 2:10 PM IST

पानीपत: बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने पहले अपने घर ,फिर अपने कार्यालय और उसके बाद कई जगह पर पहुंचकर लोगों की जन समस्याओं को सुना. सांसद ने इस मौके पर कहा कि जनसंवाद में मिलने वाली लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ सांसद संजय भाटिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाए. संजय भाटिया ने कहा कि लोगों की समस्या का हल करवाना ही उनका काम है. इसके तहत वह जगह-जगह जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और सुनते रहेंगे.

बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना.

ये भी पढ़ेंः- यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पानीपत के टोल प्लाजा की समस्या पर उन्होंने कहा कि पानीपत के टोल प्लाजा की समस्या को वह संसद में भी उठा चुके हैं. इस पर चर्चा की जा रही है. एलएनटी का बकाया देकर इसे हटवाने का काम किया जाएगा. साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं का समाधान भी करवाने के लिए भी वह तैयार रहेंगे और उनके दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले हैं.

ये भी पढ़ें:- रंजीत मर्डर केस: बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में लगाई याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details