हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CM के रोड शो में बीजेपी की मेयर के साथ ऐसा बर्ताव! नहीं चढ़ने दिया गया जीप पर, झटका हाथ - avneet kaur

मुख्यमंत्री के रोड शो में मेयर के साथ किए गए बर्ताव से हर कोई हैरान है. मुख्यमंत्री के साथ गाड़ी में सवार विधायकों व जनता के कहने के बाद भी मेयर अवनीत कौर को जीप पर चढ़ने नहीं दिया गया.

मेयर अवनीत कौर को जीप पर चढ़ने नहीं दिया गया.

By

Published : Mar 26, 2019, 10:58 PM IST

पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोड शो में आज अजब ही नजारा देखने को मिला. रोश शो के दौरान विधायक रोहिता रेवड़ी की लाख कोशिशों के बाद भी मेयर अवनीत कौर को मुख्यमंत्री की जीप में नहीं चढ़ने दिया गया.

मेयर अवनीत कौर को जीप पर चढ़ने नहीं दिया गया.


मुख्यमंत्री के रोड शो में मेयर के साथ किए गए बर्ताव से हर कोई हैरान है. मुख्यमंत्री के साथ गाड़ी में सवार विधायकों व जनता के कहने के बाद भी मेयर अवनीत कौर को जीप पर चढ़ने नहीं दिया गया.


इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विधायक बार-बार सुरक्षाकर्मियों से कहती रही कि ये मेयर हैं इन्हें आने दो लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने विधायक की भी एक ना सुनी. विधायिका बार-बार मेयर अवनीत कौर का हाथ भी खिंचती रही लेकिन सुरक्षाकर्मी झटकते हाथ रहे और मेयर को जीप पर चढ़ने से रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details