पानीपत:हाल ही में ओलंपिक में पानीपत के छोरे नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर (Neeraj Chopra won Gold Medal) देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. बावजूद इसके आज भी पानीपत जिले के स्टेडियम में खेलों की सुविधाओं का अभाव है. यही कारण है कि न जाने कितने ही खिलाड़ी खेल को छोड़ चुके हैं. सुविधाओं की कमी के चलते भी प्रदेश के खिलाड़ी हरियाणा को नेशनल और इंटरनेशनल खेलो में उच्च स्थान पर बनाये हुए है.
Sports in panipat: सुविधाओं के अभाव में छोड़ा खेल का सपना, पानीपत में बनवाया बैडमिंटन कोर्ट - Lack of Sports infrastructure in Haryana
हरियाणा में खेलों की मूलभूत सुविधा के अभाव (Sports infrastructure in Haryana) में खिलाड़ी अपने सपने को भी पीछे छोड़ देते हैं. लेकिन मन में जब लगन होती है तो किसी न किसी माध्यम से वह पूरी हो ही जाती है. पानीपत के राजेश मलिक की भी कहानी कुछ इसी तरह की है. पढ़ें पूरी स्टोरी
![Sports in panipat: सुविधाओं के अभाव में छोड़ा खेल का सपना, पानीपत में बनवाया बैडमिंटन कोर्ट Sports in panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16512449-thumbnail-3x2-sports.jpg)
पानीपत में बैडमिंटन कोर्ट
आर्थिक स्थिति में सुधार किया:खेल से इतर राजेश ने पहले अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना शुरु कर दिया. राजेश ने इकोनॉमिकली अपने आपको मजबूत किया इसके बाद उन्होंने पता किया कि किस खेल की सुविधा कम है. चार जिलों का उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पाया कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए कोई भी प्रैक्टिस वोट (Sports in panipat) नहीं है. राजेश मलिक ने अपने ही गोदाम की छत पर लाखों की लागत लगाकर बैडमिंटन कोर्ट बनावाया और एक कोच की वहां ड्यूटी भी लगा दी.
पानीपत में बैडमिंटन कोर्ट
Last Updated : Sep 30, 2022, 1:36 PM IST