पानीपत:मनचले से परेशान होकर एक परिवार पानीपत छोड़कर समालखा में आ बसा. इसके बाद भी मनचले ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा. मंगलवार को मनचला अपने एक दोस्त के साथ छात्रा के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया. इसपर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे छात्रा के भाई ने पड़ोसी की मदद से मनचले को पकड़ लिया लेकिन उसका दोस्त भाग निकला. मनचले को पुलिस के हवाले कर समालखा थाने में केस दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें- तलाक के लिए वकील से मिलवाने का बनाया बहाना, होटल में ले जाकर लूट ली आबरू
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह पानीपत में रहते थे. पानीपत का ही एक युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. स्कूल आते-जाते हाथ पकड़ता था. इससे परेशान होकर वह करीब पांच महीने पहले समालखा में आ बसे. उनकी जेठानी की मौत के कारण उनके पति मंगलवार को राजस्थान गए थे. वह भी अपनी ड्यूटी पर गई थी. सुबह के समय बेटा किसी काम से बाहर था और घर पर उनकी 17 साल की बेटी अकेली थी.