हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: छात्रा के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का प्रयास, भाई ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - पानीपत क्राइम न्यूज

पानीपत में एक मनचले ने घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया. लेकिन छात्रा के भाई ने पड़ोसी की मदद से मनचले को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Panipat
Panipat

By

Published : Apr 20, 2021, 3:52 PM IST

पानीपत:मनचले से परेशान होकर एक परिवार पानीपत छोड़कर समालखा में आ बसा. इसके बाद भी मनचले ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा. मंगलवार को मनचला अपने एक दोस्त के साथ छात्रा के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया. इसपर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे छात्रा के भाई ने पड़ोसी की मदद से मनचले को पकड़ लिया लेकिन उसका दोस्त भाग निकला. मनचले को पुलिस के हवाले कर समालखा थाने में केस दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें- तलाक के लिए वकील से मिलवाने का बनाया बहाना, होटल में ले जाकर लूट ली आबरू

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह पानीपत में रहते थे. पानीपत का ही एक युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. स्कूल आते-जाते हाथ पकड़ता था. इससे परेशान होकर वह करीब पांच महीने पहले समालखा में आ बसे. उनकी जेठानी की मौत के कारण उनके पति मंगलवार को राजस्थान गए थे. वह भी अपनी ड्यूटी पर गई थी. सुबह के समय बेटा किसी काम से बाहर था और घर पर उनकी 17 साल की बेटी अकेली थी.

करीब 10:30 बजे किसी ने गेट खटखटाया तो बेटी ने सोचा भाई आया है. गेट खोला तो दो युवक उसे धक्का देकर अंदर घुस गए. युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया तो बेटी ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर उनका बेटा घर पहुंचा तो आरोपी छत से कूदकर भाग गए. जबकि उनकी बाइक गेट के बाहर की खड़ी थी.

ये भी पढ़ें- न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस थाने के सामने महिला ने खुद को लगाई आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

कुछ देर बाद एक युवक वापस आया और बाइक ले जाने लगा. तभी बेटे ने पड़ोसी की मदद से उसे पकड़ लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है. उधर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details