पानीपत: गब्बर के नाम से मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पानीपत में जिला कष्ट निवारण की मीटिंग में अधिकारियों पर आक्रमक नजर आए. अलग-अलग मामलों में विज ने दो पुलिस अधिकारियों समेत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक एसडीओ और एक जेई को सस्पेंड कर दिया. वहीं एक पुलिसकर्मी का ट्रांसफर कर दिया.
अनिल विज ने अधिकारियों को फटकारा, देखिए वीडियो ये भी पढ़ें- सीएम के बयान पर तंवर का पलटवार, 'अमित शाह पर भी अपराधिक मामला दर्ज है'
लगाई फटकार
पानीपत में चल रही जिला कष्ट निवारण की मीटिंग में अनिल विज सबसे ज्यादा पुलिस महकमे से नाराज नजर आए. विज ने मीटिंग में डीएसपी लेवल के अधिकारियों तक को नहीं बक्शा डीएसपी सतीश और डीएसपी बिजेंद्र को जमकर फटकार लगाई.
किया सस्पेंड
विज कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर और एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस के एक मुलाजिम का ट्रांसफर 150 किलोमीटर दूर कर दिया.
इतना ही नहीं विज ने एक मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ और जेई को सस्पेंड कर दिया. विज ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि तुम सरकार को बदनाम करने पर तुले हो. विज के इस कार्रवाई से जहां शिकायतकर्ता संतुष्ट नजर आए. वहीं पानीपत जिले के अधिकारी विज की नजरों से बचते नजर आए.