हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

इस बात से नाराज हुए अनिल विज, बोले- अब नहीं आऊंगा पानीपत - anil vij angry

पानीपत में पन्ना प्रमुख की मीटिंग लेने पहुंचे अनिल विज उस वक्त नाराज़ हो गए. जब उन्हें मीटिंग के दौरान एक भी पन्ना प्रमुख नहीं मिला

अनिल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jul 13, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:10 PM IST

पानीपत: प्रदेश के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक दिन के प्रवास पर पानीपत पहुंचे. इस दौरान पन्ना प्रमुख और मंडल अध्यक्ष की मीटिंग भी लेने पहुंचे. लेकिन वहां अनिल विज नाराज़ हो गए.

अनिल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री

पानीपत में पन्ना प्रमुख की मीटिंग लेने पहुंचे अनिल विज उस वक्त नाराज़ हो गए. जब उन्हें मीटिंग के दौरान एक भी पन्ना प्रमुख नहीं मिला. नाराज विज ने पानीपत के बीजेपी नेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा नही आऊंगा पानीपत में. इसके बाद नाराज होकर अनिल विज कार्यक्रम से चले गए.

अनिल विज ने नाराज होकर कहा कि अभी से पन्ना कार्यक्रम में नहीं आ रहे तो वोट के टाइम पर क्या करेंगे. इसके बाद अनिल विज ने स्थानीय नेताओं पर नाराजगी जाहिर की और नाराजगी जाहिर कर विज सभास्थल से निकल गए.

Last Updated : Jul 13, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details