पानीपत: गांव कुराना के सरपंच के बेटे पर बीती 15 मार्च को फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी विनोद के साथ बदतमीजी करने के मामले में मतलोड़ा थाने में उरलाना चौकी के एक हेड कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
मामले को लेकर गांव के सरपंच सत्यवान ने बताया कि प्रिंसिपल की डिमांड पर उनकी ड्यूटी परीक्षा केंद्र में लगाई गई थी. लेकिन 15 तारीख को ही इसराना में जेजेपी की रैली होने के चलते वह परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंच सके जिसके चलते उन्होंने अपने बेटे की ड्यूटी परीक्षा केंद्र में लगाई. जहां पर पुलिस कांस्टेबल के साथ वहां पर यह मामला प्रकाश में आया.
सरपंच का कहना है कि हेड कांस्टेबल विनोद ने उनके बेटे के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने सरपंच के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बारे में एसएचओ मतलोडा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने हेड कांस्टेबल की शिकायत पर सरपंच के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
परीक्षा केंद्र के अंदर सरपंच के बेटे पर लगे हेड कांस्टेबल से बदतमीजी के आरोप. ये भी पढ़िए:पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
हेड कांस्टेबल का आरोप है कि परीक्षा केंद्र के दौरान सरपंच के बेटे ने उनके साथ बदतमीजी की. इसका हमारे पास एक वीडियो भी है. वहीं मामले को लेकर एसएचओ ने बताया कि आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है. वहीं एसएचओ ने जातिसूचक शब्दों पर भी अपनी सफाई दी और कहा कि सरपंच साहब जातिसूचक शब्दों का झूठा आरोप लगा रहे हैं क्योंकि सरपंच तो इस मामले के दौरान वहां मौजूद ही नहीं थे.
अगर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है तो सरपंच का बेटा सामने आकर क्यों नहीं बताता. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की डीएसपी जांच कर रहे हैं जो जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसएचओ ने कहा कि अगर नियमों की बात की जाए तो परीक्षा केंद्र में गांव का सरपंच प्रतिनिधि ही परीक्षा केंद्र में जा सकता है ना कि उसका बेटा. बता दें कि शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार कुराना चौकी में कार्यरत हैं जिनकी 15 मार्च को कुराना गांव के परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी हुई थी जिस दौरान यह मामला सामने आया.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे