हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना फ्री हुआ पानीपत, सभी संक्रमित मरीज हुए ठीक - पानीपत में कोरोना मरीज

पानीपत में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से पानीपत को अब कोरोना फ्री किया जा चुका है. इसकी जानकारी सीएमओ डॉक्टर संतलाल वर्मा ने दी.

All corona patients healthy in panipat
पानीपत: कोरोना काल में पानीपात से राहत भरी खबर, पानीपत हुआ कोरोना वायरस फ्री

By

Published : Apr 23, 2020, 11:44 AM IST

पानीपत: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंतित हैं. वहीं इस कोरोना काल में पानीपत से राहत भरी खबर सामने आई है.

पानीपत में स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है. बताया जा रहा है कि पानीपत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है. पानीपत में कोरोना संक्रमण के 5 मरीज बचे हुए थे जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था.

पानीपत में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं.

अब इन पांचों मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के चलते पानीपत जिले को कोरोना फ्री हो गया है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने 27 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. वहीं बुधवार देर रात सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसमें एक नेगेटिव रिपोर्ट करनाल जिले के रसूलपुर गांव के 38 वर्षीय युवक की भी है. जिसकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश में पानीपत पहला ऐसा जिला बन गया है जहां एक भी कोरोना मरीज नही है.

सीएमओ डॉ.संतलाल वर्मा ने बताया कि करनाल का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसकी दो बार जांच कराई गई थी. एक गुरुग्राम और दूसरी खानपुर में दोनो बार युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से लगातार उसका इलाज किया जा रहा था. वहीं अब उसकी दो रिपोर्ट नेगिटिव आईं हैं. एमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि पानीपत में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details