हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में सड़क हादसे में युवा वकील की दर्दनाक मौत - पानीपत सड़क हादसा मौत

पानीपत में बापौली मोड़ के पास सड़क हादसे में एक युवा वकील की दर्दनाक मौत हो गई. युवक जब अदालत से प्रैक्टिस कर घर वापस लौट रहा था तब ये हादसा हुआ.

road accident in panipat
road accident in panipat

By

Published : Dec 24, 2020, 1:42 PM IST

पानीपत:जिले में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत के बहोली खंड का है जहां अदालत से प्रैक्टिस कर घर वापस लौट रहे एक युवा वकील की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक समालखा बार एसोसिएशन में बतौर कैशियर के पद पर तैनात था.

मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अमित बुधवार शाम अपने दो वकील साथियों के साथ अदालत से काम खत्म कर घर वापस लौट रहा था. अचानक बापौली मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने अमित की बाइक को टक्कर मार दी जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई.

पानीपत में सड़क हादसे में युवा वकील की दर्दनाक मौत

वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया. फिलहाल मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है और वहीं ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में शराब ठेके के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details