पानीपत:जिले में लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पानीपत के बहोली खंड का है जहां अदालत से प्रैक्टिस कर घर वापस लौट रहे एक युवा वकील की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक समालखा बार एसोसिएशन में बतौर कैशियर के पद पर तैनात था.
मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अमित बुधवार शाम अपने दो वकील साथियों के साथ अदालत से काम खत्म कर घर वापस लौट रहा था. अचानक बापौली मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने अमित की बाइक को टक्कर मार दी जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई.