हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में फंसे मजदूरों को प्रशासन से नहीं मिल रही मदद

पानीपत में फंसे मजदूर प्रशासन की उदासीनता के शिकार हो रहे हैं. मजदूरों को कहना है कि प्रशासन उनकी कोई भी मदद नहीं कर रहा है.

administration is not helping labors in panipat
पानीपत में फंसे मजदूरों को प्रशासन से नहीं मिल रही मदद

By

Published : May 16, 2020, 10:43 PM IST

पानीपत: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन के काम ठप हो गया है. जिसके कारण मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. सरकार मजदूरों की मदद की बात कह रही है. लेकिन पानीपत में फंसे मजदूरों को प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. मजदूर एक फ्लाईओवर के नीचे रुके हुए हैं और वो अपने घर जाना चाहते हैं.

पानीपत में फंसे मजदूरों को प्रशासन से नहीं मिल रही मदद

प्रवासी मजदूर ने बताया कि वो मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाले है. उसके साथ 14 लोग हैं. सब लॉकडाउन के कारण पानीपत में फंस गए हैं. प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है. खाने की दिक्कत हैं. प्रशासन खाने की व्यवस्था नहीं कर रहा है. उनकी हालात बहुत खराब हैं. उसने बताया कि उनके पैसे खत्म हो गए तो उसने घर में पैसे मंगवाए लेकिन वो पैसे भी अब खत्म हो गए है. वो लोग घर जाना चाहते हैं. महिला ने बताया कि यहां खाने की सुविधा नहीं है. कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. सरकार की तरफ से उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया है. महिला ने कहा कि उसे सरकार पर भरोसा नहीं है.

आपको बता दें कि सरकार दावा कर रही हैं कि मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी लेकिन पानीपत में फंसे मजदूर प्रशासन और सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में आज अगर देश सिर उठाकर खड़ा है तो वो सिर्फ किसानों की वजह से है- योगेंद्र यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details