पानीपत: शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को पानीपत पुलिस ने काबू कर लिया है. गौरतलब है कि पानीपत थाना सेक्टर 13-17 के एरिया नुरवाला में शराब ठेकेदार अजित सिह उर्फ जीता पर जानलेवा हमला करने के आरोपी गैंगस्टर राकेश उर्फ राकु पुत्र महाबीर सिंह निवासी लाखू बुआना जिला पानपीत, विकाश पहलवान पुत्र ताला राम निवासी गांव किवाना जिला पानीपत, आंचल पुत्र धर्मपाल निवासी गांव सिवाह जिला पानीपत, नवीन उर्फ भोलु पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव सिवाह जिला पानीपत, प्रदीप कुमार पुत्र वेदपाल निवासी अटावला हाल गांव सिवाह जिला पानीपत को सीआईए 2 पानीपत पुलिस करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है.
पानीपत: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, शराब ठेकेदार पर किया था जानलेवा हमला
पानीपत में शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार बरामद करेगी.
पांचो अपराधियों को हिसार एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स ने सेक्टर 13-17 के बांके बिहारी एनक्लेव के पास से गिरफ्तार किया था. उपरोक्त आरोपियों पर धारा 148, 149, 30, 302, 120 बी आईपीसी और 25, 54, 59 आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार बरामद करेगी. साथ ही घटनास्थल की निशानदेही करेगी और फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरीः स्टोन क्रशर संचालकों पर एनजीटी ने लगाया 36 करोड़ का जुर्माना, नोटिस जारी