पानीपत: आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रविवार को पानीपत में एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए केंद्र और हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि आज किसानों को 80 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, और कृषि मंत्री कह रहे हैं कि किसान स्वेच्छा से मर रहे हैं. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खट्टर किसानों को आतंकवादी, और चाइना से जोड़ रहे हैं.
आप सांसद सुशील गुप्ता ने सरकार पर जमकर साधा निशाना ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को नोटिस, नौदीप कौर की गिरफ्तारी पर मांगा जवाब
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लोगों पर पत्थर फेंकने का काम कर रहे हैं. लाल किले पर सुयोजित तरीके से केस बनवाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि एमएसपी थी, है और रहेगी. आज एमएसपी हिंदुस्तान में 4 प्रतिशत मिल रही है. देश को अडानी अंबानी के हाथों गिरवी रखना चाहते हैं. दुश्मनों के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता जो ये सरकार आज किसानों के साथ कर रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर हरियाणा की सरकार काम कर रही है. सरकार नाजायज तरीके से केस बनाकर आंदोलन को खत्म करना चाहती है, उन्हें डरा धमका रही है. जो लोकतंत्र के लिए खतरे की निशानी है. हरियाणा में सीएम खट्टर जाति और धर्म की राजनीति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते