पानीपत:कच्चा कैंप पुरेवाल कॉलोनी के एक युवक ने नशे में बुधवार देर शाम अपने घर में तोड़फोड़ करते हुए बाइक, अलमारी, बेड और गद्दों में आग लगा दी. इसके बाद भी युवक का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने रसोई से दो सिलेंडर लाकर उनमें आग लगा दी. जिसके बाद जोर से धमाका हुआ और सिलेंडर फट गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोसियों का कमरा भी तहस-नहस हो गया. बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने की आवाज 200 मीटर दूर तक सुनाई दी थी. इस हादसे में आरोपित सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
पुरेवाल कॉलोनी में रहने वाला 29 वर्षीय संजीव गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर में काम करता था. करीब 9 महीने से वो बेरोजगार था. जिसके चलते शराब के नशे में संजीव ने अपने घर में मोबाइल और एलईडी तोड़ दी. जब परिजनों ने उसे रोका तो संजीव ने बाहर निकलकर पड़ोसियों के बाहर खड़ी अपनी बाइक की टंकी खोली और माचिस की तीली से आग लगा दी.