हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत के गांव खलीला में एक व्यक्ति को मारी गोली, हालत नाजुक - पानीपत व्यक्ति को मारी गोली

पानीपत के गांव खलीला में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर गोली चला दी. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बताई जा रही है.

firing in panipat
firing in panipat

By

Published : Dec 15, 2019, 12:58 PM IST

पानीपत: गांव खलीला के रहने वाले 45 वर्षीय अजीत सिंह को बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने खेत से अपने घर की ओर जा रहे थे. गोली लगने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अजीत सिंह को पानीपत के प्रेम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली अजीत सिंह की छाती में लगी है और पीड़ित की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.

पानीपत के गांव खलीला में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने 45 वर्षीय शख्स को गोली मारी.

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव खलीला के रहने वाले अजीत सिंह को बाइक सवार दो युवक गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः- यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details