पानीपत:संजय चौक के पास एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम कुछ वर्कर शिफ्ट पूरी होने के बाद अपने घर चले गए. जिसके बाद लगभग 1 बजे फैक्ट्री के मालिक आलोक गुलियानी के पास फोन आया की फैक्ट्री में आग लग गई है. जिसके बाद उन्होंने आग की सूचना दमकल विभाग को दी.
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री के मालिक आलोक गुलियानी ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट रहा है. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सकुशल बाहर निकाल लिया गया.