पानीपत: पश्चिमी यमुना लिंक नहर में डूबे युवक का शव मंगलवार की शाम को खुबडू झील के पास बरामद किया गया. मृतक की पहचान पानीपत की भदवा राम कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई है. मृतक स्थाई रूप से यूपी का रहने वाला था और पानीपत में अपनी बहन के घर रहता था. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह रोहित किसी काम के लिए रोहतक के लिए घर से निकला था. दोपहर को परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हुआ. उसके बाद परिजनों ने उसका पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन उसका पता नहीं चला.