हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: कुट्टू का आटा खाने से कहीं आप बीमार ना हो जाएं - पानीपत कुट्टू का आटा

पानीपत में कुट्टू का आटा खाने से दो परिवारों के 7 लोग बीमार हो गए. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है.

7 people sick of eating poultry flour in Panipat
http://10.10.5कुट्टू का आटा खाने से कहीं आप बीमार ना हो जाएं0.70:6060///finalout1/haryana-nle/finalout/18-October-2020/9223965_pani.mp4

By

Published : Oct 18, 2020, 7:28 PM IST

पानीपत:कुट्टू का आटा खाने वाले सावधान हो जाएं. कुट्टू का आटा खाने से आप बीमार पड़ सकते हो. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. यहां दो परिवार के 7 सदस्य कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि एक परिवार पानीपत के महादेव कॉलोनी का रहने वाला है जिसके 4 सदस्यों का इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार की माने तो कुट्टू का आटा खाने के बाद पति, पत्नी और 2 बच्चों की अचानक बेहोश हो गए. जिसके बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कुट्टू का आटा खाने से कहीं आप बीमार ना हो जाएं

वहीं दूसरे पीड़ित परिवार का कहना है कि दुकान से व्रत का आटा लेकर आए थे. शाम को जैसे ही कुट्टू के आटे की रोटी खाई तो परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए. ज्यादा हालात खराब होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां डॉक्टर ने बताया कि पेट में जहर फैल चुका है. जिसके बाद पीड़ितों को सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल सभी मरीजों की हालात में सुधार बताया जा रहा है. इसलिए कुट्टू का आटा खाने से पहले सोच लें कहीं आप भी बीमार न पड़ जाएं.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: भाकियू ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का फूंका पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details