हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में 7 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक - panipat coronavirus cases

पानीपत से राहत भरी खबर सामने आई है. जिला उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां से 7 कोरोना मरीजों को को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही सोनीपत में अभी तक 21 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

7 corona infected patients become healthy in Panipat
पानीपत में 7 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, जिला उपायुक्त ने दी जानकारी

By

Published : May 12, 2020, 11:43 AM IST

पानीपत: कोरोना काल के दौरान पानीपत से राहत भरी खबर सामने आई है. जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 अस्पताल बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में उपचाराधीन 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सोनीपत में अभी तक 21 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जिला उपायुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के 21 मरीजों का स्वस्थ होना जिले के लिए राहत भरी खबर है. उन्होंने बताया कि बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां की स्वास्थ्य विभाग टीम बधाई की पात्र है. बता दें कि उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी.

जिला उपायुक्त ने बताया कि स्वस्थ होने वाले नए मरीजों में चार महिलाएं और तीन पुरूष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इनमें सिविल अस्पताल में कार्यरत 30 वर्षीय वार्ड ब्वॉय (मूलरूप से पानीपत निवासी), शहजादपुर की 36 वर्षीय महिला (गृहिणी), सेक्टर-10 स्थित रेल राइज हाई अपार्टमेंट में रहने वाला 30 वर्षीय युवक भी शामिल है.

ये भी पढ़िए:पलवल: घर भेजने के लिए प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को बुलाया, पहुंच गई हजारों की भीड़

साथ ही गन्नौर खंड के गांव खुबडू की 40 वर्षीय महिला, सुंदर सावरी जटवाड़ा निवासी 30 वर्षीय युवक और गोहाना रिश्तेदारी में आई 32 वर्षीय महिला (मूल रूप से रोहतक के पारा मौहल्ला की वासी) और विकास नगर की 60 वर्षीय महिला शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि इन सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details