पानीपत:जिले के बिशन स्वरूप कॉलोनी में हौद में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि करीब 6 साल पहले भी इसी हौद में डूबने से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. तब से अब तक मालिक ने इस हौद को कवर नहीं किया है.
मृतक बच्चे का परिवार बिहार के पूर्णिया जिले के कचहरी बलवा गांव का रहने वाला है. वो करीब 10 साल से बिशन स्वरूप कॉलोनी में किराए पर रहते हैं. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वो पहले रिक्शा चलाते था. लेकिन लॉकडाउन में रिक्शा बंद होने के कारण वो अब सब्जी बेचने का काम करता है और उसकी पत्नी लोगों के घरों में काम करती है.
पानीपत में हौद में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत ये भी पढ़िए:पानीपत में डिवाइडर से टकराई वोल्वो बस, 40 घायल, 7 यात्रियों की हालत गंभीर
मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम वो अपने बड़े बेटे को लेकर सब्जी बेचने के लिए गया था और पत्नी काम पर गई थी. वो अपनी छोटी बेटी और सबसे छोटे बेटे को घर पर टीवी देखते हुए छोड़ गए थे. वहीं जब वो लौटकर आए तो छोटा बेटा घर पर नहीं था. जिसके बाद उसने अपनी बेटी से पूछा तो उसने गली की तरफ इशारा किया. मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि उसकी बेटी बोल नहीं पाती है. उन्होंने बताया कि काफि देर तलाश करने के बाद बेटे का शव हौद में मिला.