पानीपत: जिला पुलिस ने गुरुवार सुबह हल्दाना बोर्डर के पास एक कार से 51 हजार 700 ऑस्ट्रेलियन डालर बरामद किए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने बताया कि गुरुवार सुबह चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम नंबर 4 ने एक कार नंबर एचआर 75 बी 1872 की चैकिंग की. चैकिंग के दौरान कार से 51 हजार 700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद हुए हैं.
वाहन जांच के दौरान 51 हजार 700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद, जाने भारतीय रुपयों में कीमत - पानीपत
गुरुवार सुबह चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम नंबर 4 ने एक कार नंबर एचआर 75 बी 1872 की चैकिंग की. चैकिंग के दौरान कार से 51 हजार 700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद हुए हैं.
प्रतीकात्मक फोटो
सूचना मिलते ही एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल तुरंत मौके पर पहुंचे. पूछताछ करने पर चालक जोगेंद्र सिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयकर विभाग को पत्र लिखकर नकदी को खजाना कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. बता दें कि बरामद किए गए 51 हजार 700 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की भारतीय रुपयों में कीमत 25 लाख 12 हजार 103 रुपये है.