हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एटीएम था घर पर, फिर भी युवक के खाते से निकलते रहे हजारों रुपये, ये था पूरा माजरा - पानीपत एटीएम क्लोनिंग फ्रॉड

पानीपत में एक युवक के साथ साइबर फ्रॉड होने का मामला सामने आया है. युवक के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाले गए हैं.

panipat atm cloning fraud
panipat atm cloning fraud

By

Published : Apr 3, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:41 PM IST

पानीपत: मॉडल टाउन एसबीआई बैंक के खाता धारक अनिल कुमार के खाते से रातों-रात 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. जब पैसे निकालने के मैसेज युवक के पास आए तो वह अपने घर पर था. उसका एटीएम भी उसके पास ही था.

इसके बाद पीड़ित ने कस्टमर केयर पर फोन किया गया और एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. हैरानी की बात तो ये है कि वैसे तो युवक जिस एटीएम से पैसे निकालता है उसकी सूचना पासबुक की एंट्री में दर्ज हो जाती है मगर कल निकलवाए गए पैसे किस एटीएम से निकलवाए गए इसकी कोई सूचना पासबुक में दर्ज नहीं हुई.

एटीएम था घर पर, फिर भी युवक के खाते से निकलते रहे हजारों रुपये

मामले की सूचना आठ मरला चौकी में दी गई जिसके पश्चात आठ मरला चौकी में रोज नामचे में मामला लिखा गया है. पुलिस द्वारा अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

ये भी पढ़िए:बल्लभगढ़ में बीजेपी पार्षद की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, होटल कर्मचारी के साथ की पिटाई

वहीं जब इस मामले में बैंक मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कार्ड की क्लोनिंग की गई हो. फिलहाल बैंक ने युवक की कंप्लेंट लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details