पानीपत: आज के आधुनिक युग में मोबाइल से जोड़ने वाला ईयरफोन मानव जीवन की जरूरतमंद चीजों में से एक बनता जा रहा है. वैसे इसे जरूरत कहे या आदत यह इस्तेमाल करने वालों पर निर्भर करता है. कई बार लापरवाही से उपयोग करना मनुष्य के लिए घातक सिद्ध हो जाता है. आए दिन लोग पानीपत में सड़क दुर्घटना (Road accident in panipat) का शिकार हो रहे हैं, जिसके मुख्य कारणों में फोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करना भी शामिल है.
इसी को लेकर दिल्ली से एक टीम हादसे की जगह मुआयना करने पहुंची. पानीपत रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन ने कहा कि स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की जिम्मेदारी भारत सरकार की है. पानीपत में लगातार रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हो रही लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि वे खुद स्पॉट पर जाकर जांच करुंगा. कोताही बरते वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
सड़क और रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय कोई ना कोई हादसा आए दिन होता रहता है. युवा भी इस बात को मानते हैं कि यह जब कान में ईयरफोन लगा हो तो कुछ भी सुनाई नहीं देता तो ऐसे में हादसा तो हो ही सकता है. अगर, पानीपत जिले में हादसों की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. इसमें 4 लोगों की मौत का कारण ईयरफोन का इस्तेमाल है.