हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सावधान! ईयरफोन न बन जाए मौत की वजह, पानीपत में 4 लोग हो चुके हैं ट्रेन हादसे का शिकार - पानीपत रेलवे स्टेशन

पानीपत में ट्रेन हादसा (Death ratio increased In Panipat) दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. पानीपत में एक सप्ताह के अंदर 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें चार लोगों की मौत ईयरफोन के इस्तेमाल से हुई है. वहीं, हादसे के बाद पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

train accident in panipat
पानीपत में बढ़ रहे ट्रेन हादसे.

By

Published : Feb 21, 2022, 6:10 PM IST

पानीपत: आज के आधुनिक युग में मोबाइल से जोड़ने वाला ईयरफोन मानव जीवन की जरूरतमंद चीजों में से एक बनता जा रहा है. वैसे इसे जरूरत कहे या आदत यह इस्तेमाल करने वालों पर निर्भर करता है. कई बार लापरवाही से उपयोग करना मनुष्य के लिए घातक सिद्ध हो जाता है. आए दिन लोग पानीपत में सड़क दुर्घटना (Road accident in panipat) का शिकार हो रहे हैं, जिसके मुख्य कारणों में फोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करना भी शामिल है.

इसी को लेकर दिल्ली से एक टीम हादसे की जगह मुआयना करने पहुंची. पानीपत रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे पैसेंजर सर्विस कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन ने कहा कि स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं की जिम्मेदारी भारत सरकार की है. पानीपत में लगातार रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हो रही लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि वे खुद स्पॉट पर जाकर जांच करुंगा. कोताही बरते वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.

पानीपत में बढ़ रहे ट्रेन हादसे.

सड़क और रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय कोई ना कोई हादसा आए दिन होता रहता है. युवा भी इस बात को मानते हैं कि यह जब कान में ईयरफोन लगा हो तो कुछ भी सुनाई नहीं देता तो ऐसे में हादसा तो हो ही सकता है. अगर, पानीपत जिले में हादसों की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. इसमें 4 लोगों की मौत का कारण ईयरफोन का इस्तेमाल है.

ईटीवी भारत ने जब सड़क हादसे का शिकार हुए एक युवा से बात की तो उसने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया कि वह ईयरफोन लगाकर रोड क्रॉस कर रहा था तभी सामने से आ रहे वाहन के हॉर्न की आवाज उसे सुनाई नहीं दी. हादसे में उसका हाथ और पैर टूट गया. जिसके बाद कई दिन उसे अस्पताल के बेड पर गुजारना पड़ा. ड्राइविंग करते समय फोन का प्रयोग करना कानूनन अपराध है फिर भी लोग अपनी जान को दांव पर लगाकर ड्राइविंग करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं.

जीआरपी थाना के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि पिछले 6 दिनों में अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग करना और फोन पर बातें करते हुए या ईयरफोन लगे हुए रेलवे क्रॉसिंग करने के चार मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. रेलवे क्रॉसिंग करना वैसे भी एक कानूनन अपराध है, पर कानों में ईयरफोन लगाकर क्रॉसिंग करना यह तो सीधा सीधा आपने जीवन के साथ खिलवाड़ करना है. लोगों को खुद ही सजग होना पड़ेगा की सुविधा में उपयोग होने वाली चीजें समय पर ही प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से बढ़ रही मृतकों की संख्या, 1 सप्ताह में 6 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details