हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत में शराब के नशे में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - पानीपत वार्ड नंबर 11 मर्डर

पानीपत में चार दोस्तों ने शराब के नशे में एक युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

4 friends killed a friend in Panipat
शराब के नशे में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2020, 11:39 AM IST

पानीपत: वार्ड नंबर 11 में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चार दोस्तों ने शराब के नशे में अपने एक दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर शव को खुशी गार्डन के पीछे फेंक दिया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि परिजनों द्वारा मृतक बबलू की रात भर तलाश की गई. जब बबलू नहीं मिला तो परिजनों को बबलू के दोस्तों पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने बबलू के दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

शराब के नशे में दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कैसे हरियाणा का मुरथल बन गया कोरोना का हॉट-स्पॉट, देखिए रिपोर्ट

प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे हत्या, रेप, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details