हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपत: KYC अपडेट करने के नाम पर CISF के हेड कांस्टेबल से 35 हजार रुपए की ठगी - Fraud on the name of updating KYC news

सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह ने बताया कि उनके अकाउंट से 35 हजार 698 रुपए उड़ा दिए गए हैं. पीड़ित ने चांदनी बाग थाने की किशनपुरा पुलिस चौकी में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी पानीपत, Online bank fruad in Panipat news
CISF के हेड कांस्टेबल से 35 हजार रुपए की ठगी

By

Published : Apr 5, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 3:39 PM IST

पानीपत:ठगों ने बैंक अकाउंट बंद होने का डर दिखाकर केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल के बैंक अकाउंट से 35 हजार 698 रुपए उड़ा दिए.

हेड कांस्टेबल का दावा है कि उन्होंने कॉल करने वाले को ओटीपी भी नहीं बताया. इसके बाद भी उनके अकाउंट से पांच बार में पूरी रकम निकाल ली. पीड़ित ने चांदनी बाग थाने की किशनपुरा पुलिस चौकी में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़े- पलवल: 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज़ टूरिज्म विभाग डबचिक के कर्मचारियों का प्रदर्शन

एनएफएल की सीआईएसएफ कॉलोनी निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि वह पानीपत में सीआईएसएफ में तैनात हैं. उनके एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर रविवार को कॉल आई. तब वह नंबर उसके घर पर था. बच्चों ने कॉल रिसीव की. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया.

कॉल करने वाले ने कहा कि उनके बैंक अकाउंट की केवाईसी अपडेट करनी है. केवाईसी अपडेट न होने पर उनका अकाउंट बंद हो जाएगा. इसके बाद ठग ने उनके लिंक मोबाइल नंबर पर आया और ओटीपी पूछा, लेकिन उन्होंने वह ओटीपी ठग को नहीं बताया. इसके बाद भी उनके अकाउंट से पांच बार में कुल 35,698 रुपए कट गए.

ये भी पढ़े- महेंद्रगढ़: थार गाड़ी में हथियार लेकर पहुंचे थे दो गुट, मारपीट से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े

हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह ने बताया कि उनके अकाउंट में कुल 35 हजार 698 रुपए ही थे. ठगों ने पहली बार में 7,700 और फिर 10,000, 9,999, 3,999 और आखिरी में 4,000 रुपए निकाल लिए. अब उनका अकाउंट खाली हो चुका है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details