पानीपत: हरियाणा सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के 100 ट्रेन और 5 हजार बसें चलाई हैं. पानीपत जिले में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर हैं. इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से 100 बसों को लगाया गया है. मंगलवार को प्रशासन ने करीब 30 रोडवेज बसें बुलंदशहर और रोहतक के लिए भेजी. इनमें प्रवासी सिर्फ अन्य राज्यों के ही नहीं हैं. कुछ वो लोग भी हैं जो दूसरे जिलों में फंसे हैं.
प्रशासन की ओर से इन सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया गया और उनका खाना खिलाया गया. साथ ही इन सभी मजदूरों को घर जाते वक्त रास्ते में खाने के लिए भी खाना दिया गया. सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए बसों में बैठाया जा रहा है.
पानीपत से मजदूरों को लेकर 20 बसें बुलंदशहर और 10 रोहतक के लिए रवाना मीडिया से बात करते हुए इन मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनको कापी परेशानी हो रही है. उनके पास जो पैसा था वो भी खत्म हो गया है. वो अपने परिवार से दूर हैं, परिवार की बहुत याद आती है. लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और फैक्ट्रियां शुरू हो जाएंगी तो वो फिर से वापस आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
रोडवेज के अधिकारी राजेश ने बताया कि हमारी 100 बसें तैयार हैं. जिसमें 20 बसें बुलंदशहर और 10 बसें रोहतक के लिए रवाना कर दी गई हैं. सोशल डिस्टेंसिग की वजह से एक बस में सिर्फ 25 से 30 मजदूरों को बैठाया जाता है. कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन बनाई गई हैं. हरियाणा रोडवेज की बसों के अंदर वे सभी मापदंड पूरे हैं.