हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पानीपतः फिरौती के पैसे नहीं मिले तो किडनैपर्स ने कर दी छात्र की हत्या - पानीपत छात्र की हत्या

पानीपत में बदमाशों के होंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम घर के बाहर से छात्र का अपहरण किया और फिरौती ना मिलने पर बच्चे की हत्या कर दी.

panipat kidnapping murder
panipat kidnapping murder

By

Published : Jan 8, 2020, 5:57 PM IST

पानीपत: तहसील कैंप के जवाहर नगर से 16 वर्षीय एक बच्चे के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया था. मामला बीती रात का है. जानकारी के मुताबिक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला कुणाल पुत्र योगेश बीती रात 8:30 बजे के करीब अपनी दादी के घर जाने को बोलकर घर से निकला था लेकिन लौटकर वापस नहीं आया.

कुणाल के वापस ना आने पर परिजनों ने उसे काफी तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिजनों ने आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में कुणाल साइकिल से जाता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन कुछ दूर जाने पर वह गायब हो जाता है.

पानीपत में फिरौती के पैसे नहीं मिले तो किडनैपर्स ने कर दी छात्र की हत्या.

देर रात कुणाल के ही फोन से किडनैपर की कॉल आई तो उसने 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की. फिरौती न देने की सूरत में किडनैपर ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी. बच्चे के परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को मिली दी है.

ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

आज दोपहर बाद पुलिस को एक बच्चे का शव पानीपत के चौटाला रोड पर मिलने की सूचना मिली तो पुलिस कुणाल के परिजनों को लेकर मौके पर पहुंची. जहां परिजनों ने कुणाल के शव की शिनाख्त की. बच्चे की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज कुणाल सुरक्षित होता. नाराज परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक बच्चे के शव को उठाने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़िए: आज 108 संगठनों की देशव्यापी हड़ताल, हरियाणा के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लेंगे हिस्सा, नहीं चलेंगी 3400 बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details