पानीपत:राजीव कॉलोनी में मंगलवार को दोस्तों ने मिलकर 16 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. इस हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा परिवार अपने गांव बिहार गया हुआ था. उनका बेटा घर पर अकेला था. जहां पर उसकी कॉलोनी के दोस्तों के साथ अनबन चल रही थी.
पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस युवक के शव की तलाश कर रही है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के ये आरोपी दोस्त उससे पैसे मांगते थे, जिसके चलते उनकी आपस में रंजिश चल रही थी.