हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Panipat Crime news : दोस्तों ने 16 साल के लड़के को पिलाई शराब, फिर मारपीट कर घर के बाहर फेंका, मौत - murder due to enmity in panipat

Panipat Crime news : पानीपत में तीन दोस्तों ने मिलकर 16 साल के लड़के की हत्या कर (Boy Died In Panipat) दी. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों पहले उसे शराब पिलाई इसके बाद उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपी अपने दोस्त को उसके घर के बाहर अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 2:17 PM IST

पानीपत: समालखा के शहर मालपुर में 16 वर्षीय किशोर की दोस्तों ने हत्या कर (Murder In Panipat) दी. आरोपी दोस्त उसे घर से पानीपत में दशहरा देखने के लिए बुला कर ले गए थे. सुमित के दोस्त उसे रात करीब 9 बजे उसके घर के बाहर अधमरी हालत में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया.

पिता अंग्रेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके 16 वर्षीय बेटे सुमित को गांव का ही रहने वाला उसका दोस्त हिमांशु घर से पानीपत दशहरा देखने की बात कहकर साथ ले गया था. इसके बाद हिमांशु बुधवार रात करीब 9:00 बजे साहिल और राजू के साथ मिलकर सुमित को अधमरी हालत में उनके गेट पर फेंक कर फरार हो गए.

होश में आने पर सुमित से पूछा तो उसने बताया कि उसे उसके दोस्त हिमांशु,राजू और साहिल ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई और बाद में मारपीट करनी शुरू कर दी. इतना बता कर सुमित फिर बेहोश हो गया घर वालों ने नशा उतारने के लिए घरेलू उपचार किए. चार बजे सुमित की हालत गंभीर होती चली गई तो परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे. अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुमित ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

अंग्रेज सिंह ने बताया कि 14 साल पहले हिमांशु के परिवार के साथ उनका झगड़ा हो गया था जिस कारण उनका आपस में बोलचाल बिल्कुल ही बंद हो गया था. इसी रंजिश का बदला लेते हुए उन्होंने मेरे बेटे की हत्या की (murder due to enmity in panipat) है. बेटे के शरीर पर चोट के काफी निशान भी हैं. पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी हिमांशु, राजू व साहिल ने धोखे से बेटे को शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट की, जिस वजह सुमित की मौत हुई है. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर सुमित के तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अभी तक तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details