हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला की टांगरी नदी में डूबा युवक, दोस्तों के साथ गया था नहाने

पंचकूला में शनिवार को टांगरी नदी (Tangri River of Panchkula) में हादसा हो गया. नहाने के लिए गये कई युवकों में से एक की डूबने से मौत हो गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला.

youth drowned in panchkula tangri river
पंचकूला टांगरी नदी में डूबा युवक

By

Published : Jul 4, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 8:45 PM IST

पंचकूला: टांगरी नदी में शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गये एक युवक की डूबने (youth drowned in panchkula tangri river) से मौत हो गई. मृतक के दोस्तों को एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया. ये घटना पंचकूला के रायपुररानी में टोडा गांव के पास की है. मंगलवार को कई युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे. इसी दौरान नदी में पानी ज्यादा होने के चलते एक युवक डूब गया.

जानकारी के मुताबिक पंचकूला में रायपुर रानी (Raipur Rani) के गांव टोडा के पास शनिवार को कुछ युवक नहाने गये थे. एक-एक करके सभी नदी में कूद गये. बारिश के चलते नदी में पानी ज्यादा होने से एक युवक डूबने लगा. उसके कुछ दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाये. इसी दौरान नदी में बने पुल के नीचे जाते ही युवक गायब हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा.

अधिकारियों ने तुरंत NDRF की टीम को बुलाया और डूबने वाले युवक की तलाश शुरू की. करीब तीन घंटे तक एनडीआरएफ के 15 गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक का शव नदी से निकाला गया. युवक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. मृतक की उम्र करीब 17 साल है. मौके पर पंचकूला पुलिस के एसीपी सुरेंद्र सिंह सहित NDRF के इंस्पेक्टर संजीव कुमार और मौली चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे.

3 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बाहर निकाला.

नदी से युवक के शव को निकालने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल भेजा गया. आस-पास के लोगों ने बताया कि 3 से 4 दोस्त नदी में नहाने के लिए उतरे थे. उसी समय एक युवक डूब गया जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद डूबे युवक के शव को बाहर निकाला गया. कुछ दिन पहले ही प्रसाशन ने मानसून के चलते नदियों में उतरने व नहाने को लेकर धारा 144 लगाई गई थी. उसके बावजूद लोग आदेशों को अनदेखा कर नदियों में उतर रहे हैं.

Last Updated : Jul 4, 2022, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details