पंचकूला: प्रदेश में रविवार को छठे चरण के लिए वोट डाले गए. लेकिन कालका विधानसभा के गांव गुमथला के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. दरअसल गांव के लोग सड़क, पानी और स्कूल नहीं होने के चलते नराज हैं, ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि स्कूल बंद है, पढ़े लिखे लोग बेरोजगार हैं.
पंचकूला: सड़क नहीं, पानी नहीं, स्कूल नहीं, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - haryana news
ग्रमीणों के मुताबिक नेता हर बार वोट मांगने आते है, लेकिन किसी ने आज तक उनकी समस्या की समाधान नहीं किया. ग्रामीणों ने कहा जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वोट नहीं देंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होना सबसे बड़ी समस्या है, इसलिए चुनाव का बहिष्कार किया.ग्रमीणों के मुताबिक सड़क न होने के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के समय बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है.
ग्रमीणों के मुताबिक नेता हर बार वोट मांगने आते है, लेकिन किसी ने आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. ग्रामीणों ने कहा जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वोट नहीं देंगे और विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे. जानकारी के मुताबिक गांव में करीब 200 से 250 वोट हैं.