पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को पंचकूला में एक प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता कर उन्होंने पंचकूला के विकास कार्यों के लिए बनाई गई पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की घोषणा की.
पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की घोषणा
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि इस कमेटी में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के लोग, मीडिया वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने की पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी की घोषणा, देखें वीडियो एडवाइजरी द्वारा दिए गए सुझावों पर होगा विकास- गुप्ता
पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला के विकास कार्यों के लिए दी गई 5 करोड़ रुपए की राशि को एडवाइजरी द्वारा दिए गए सुझावों पर भी खर्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के नागरिकों को किन-किन सुविधाओं और विकास कार्यों की जरूरत है इसके बारे डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी तय करेगी.
हर दो महीनों में होगी बैठक- गुप्ता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि एडवाइजरी कमेटी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया गया है और ये कमेटी पंचकूला के विकास को लेकर अपने सुझाव देगी और सुझाव पर आगे विकास की योजना बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हर 2 महीने बाद की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर बीरेंद्र सिंह का कटाक्ष, 'देश हित की चीजें है, बाद में नजर आएगा फायदा'