हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: लॉकडाउन में वाहन चलाकों से करीब 1 करोड़ रुपये का वसूला गया जुर्माना - 1 crore rupees in lockdown

कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं पंचकूला भी लॉकडाउन है. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन के नियमों की और कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे. पंचकूला पुलिस बेवजह बाहर निकले वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

lockdown in panchkula
डीसीपी मोहित हांडा

By

Published : Apr 23, 2020, 9:00 PM IST

पंचकूला: लॉकडाउन में बिना किसी काम के सड़कों पर चल रहे वाहनों पर पुलिस किस तरह से नकेल कस रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने पंचकूला के डीसीपी से बातचीत की. बातचीत में डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि लॉकडाउन में पंचकूला जिला में 621 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. जोकि दिन-रात मुस्तैदी के साथ ड्यूटी दे रहे हैं. डीसीपी ने बताया कि लॉकडाउन के बीच अब तक 172 वाहनों को इंपाउंड किया जा चुका है.

डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि लॉकडाउन की अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार आगे भी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को इंपाउंड करेगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इंपाउंड किए गए वाहनों पर अब तक करीब 1 करोड़ 1 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है.

वाहन चलाकों से करीब 1 करोड़ रुपये का वसूला गया जुर्माना

डीसीपी ने बताया कि अब तक 184 मामले लॉकडाउन में दर्ज किए गए हैं जिसमें लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं मोहित हांडा ने बताया कि लॉकडाउन में कहीं ना कहीं सड़क हादसों में गिरावट जरूर आई है. उन्होंने बताया कि 22 मार्च से अब तक यदि देखा जाए तो, पिछले साल के मुकाबले इस साल कम केस दर्ज हुए हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 25 मामले सड़क हादसे के दर्ज हुए थे जबकि इस बार सिर्फ दो ही हैं. लॉकडाउन के बीच बिना किसी काम से बाहर निकल रहे लोगों से डीसीपी मोहित हांडा ने अनुरोध किया कि जिस प्रकार से लोगों ने पहले 1 महीने तक लॉकडाउन की पालना की है उसी प्रकार आगे भी लोग अपना सहयोग देते रहें. ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सके.

उन्होंने लोगों से कहा कि लोग किसी भी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ ना जाए, इससे ना केवल लोगों पर मामला दर्ज होगा बल्कि इससे कोरोना वायरस और जन स्वास्थ्य के हित में हो रहे कामों में बाधा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ प्रेस क्लब में करवाए गए पत्रकारों के कोविड- 19 टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details