पंचकूला:उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य 2 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक 10 जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरान शिकायत मंच के सदस्य मौके पर शिकायतों का निपटारा करेंगे.
इन जिलों का होगा दौरा
- 2 जुलाई को कुरुक्षेत्र
- 3 जुलाई को पानीपत
- 8 जुलाई को यमुनानगर
- 10 जुलाई को करनाल
- 13 जुलाई को रोहतक
- 15 जुलाई को पानीपत
- 17 जुलाई को झज्जर
- 22 जुलाई को कैथल
- 24 जुलाई को अंबाला
- 29 जुलाई को पंचकूला
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन आरके शर्मा ने बताया कि 3 महीने से लॉकडाउन के बाद अब उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच को जनता दरबार में अपनी शिकायत दे पाएंगे. उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को कुरुक्षेत्र से शिकायतें सुनने की शुरुआत की जाएगी और आखिर में 29 जुलाई को पंचकूला में शिकायतें सुनने का समापन होगा.
इन शिकायतों पर होगी सुनवाई
शर्मा ने बताया कि वो चेयरमैन होने के नाते खुद और उनके साथ उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के 2 मेंबर इन 10 जिलों में जाकर लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे. उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे. जिसमें बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल है.