हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा पुलिस में डीजीपी रैंक से दो आईपीएस अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

बुधवार को हरियाणा के डीजीपी रैंक के दो आईपीएस अधिकारी, डॉ. के.पी सिंह और के.के मिश्रा, सेवानिवृत्त हुए. इनके सम्मान में हरियाणा पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

police retirement haryana
police retirement haryana

By

Published : Jul 1, 2020, 8:34 PM IST

पंचकूला: हरियाणा पुलिस में डीजीपी रैंक से दो आईपीएस अधिकारी 33 वर्षों से अधिक की उत्कृष्ट सेवाओं के बाद 30 जून को सेवानिवृत्त हुए. रिटायर होने वाले अधिकारियों में डॉ. के.पी सिंह और के.के मिश्रा शामिल हैं. उनके सम्मान में हरियाणा पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, डीजीपी पी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, आईजीपी सौरभ सिंह और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भागेदारी की.

इस अवसर पर डीजीपी हरियाणा मनोज यादव और पुलिस के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हुए दोनों अधिकारियों का अभिनंदन किया. डीजीपी मनोज यादव ने दोनों अधिकारियों को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए उनकी सेवाओं की प्रशंसा की औऱ हरियाणा पुलिस में एक शानदार व सफल करियर के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की.

के.पी सिंह.

डॉ. के.पी सिंह, फिलहाल डीजीपी, राज्य सतर्कता ब्यूरो, पंचकुला के पद पर तैनात थे. इससे पहले वे 13.04.2016 से 27.04.2017 और 01.02.2019 से 21.02.2019 तक दो बार प्रदेश पुलिस प्रमुख रह चुके हैं. मूल रूप से जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी डॉ. के.पी सिंह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी 35 वर्षों की सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं प्रदान की. उत्कृष्ट सेवाओं और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उन्हें 2016 में पुलिस पदक से अलंकृत किया गया था.

के.के मिश्रा.

ये भी पढ़ें-बिजली निगम 10 जिलों में जनता दरबार लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेगा

इसी प्रकार, 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के.के. मिश्रा, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रबंध निदेशक के पद से रिटायर हुए हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले मिश्रा ने 33 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहते हुए हरियाणा पुलिस में सेवाएं दी. मिश्रा को 2004 में पुलिस पदक और 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details