हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंचकूला: रोड सेफ्टी को लेकर परिहन मंत्री ने ली बैठक, अधिकारियों ने दिए कई अहम सुझाव - moolchand sharma news

हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने हरियाणा भर के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों ने हादसों को रोकने को लेकर कई सुझाव दिए.

परिहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली बैठक
परिहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली बैठक

By

Published : Jan 23, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 7:57 PM IST

पंचकूला: जिले में आज रोड सेफ्टी को लेकर हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने हरियाणा भर के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने कहा कि बैठक में रोड सेफ्टी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें अधिकारियों से यह सुझाव लिया गया कि रोड सेफ्टी को लेकर ज्यादा से ज्यादा क्या किया जा सके.

'हादसों की संख्या कम करना लक्ष्य'

उन्होंने कहा कि बैठक में एक लक्ष्य रखा गया है कि आज के समय में हो रहे सड़क हादसों की संख्या को 2025 तक कम किया जा सके. जिसके लिए संबंधित महकमे के अधिकारियों को बढ़-चढ़कर काम करने के लिए कहा गया है, ताकि वह लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाएं.

रोड सेफ्टी को लेकर परिहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली बैठक

'सरकार को चूना लगाने वालों को नहीं बख्शेंगे'

हरियाणा में हो रही अवैध माइनिंग और हाल ही में माइनिंग की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गई पंचकूला पुलिस पर हुए हमले पर बोलते हुए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने कहा कि माफियाओं के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कोई माफिया सरकार को चूना लगाने का काम करेगा ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

'विभाग बदलना सीएम का अधिकार'

वही सीआईडी विभाग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच चल रही खींचतान के बाद हाल ही में सीआईडी विभाग मुख्यमंत्री को दिए जाने और मंत्रियों के विभाग बदलने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने कहा कि सब बढ़िया चल रहा है और सब सुंदर है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री का पक्ष लेते हुए कहा कि विभाग बदलना ना बदलना मुख्यमंत्री का अधिकार है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details